तृणमूल व भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष में जहां एक भाजपा नेता घायल हो गये, वहीं तृणमूल का एक समर्थक भी जख्मी हो गया. घटना गाजोल थाना के चाकनगर ग्राम पंचायत के हाटखोला गांव की है. रविवार रात को दोनों राजनीतिक दलों के संघर्ष में इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. दोनों दलों की ओर से गाजोल थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. गाजोल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में तृणमूल कार्यकर्ता राजकुमार महतो (40) व भाजपा नेता गौड़ महतो शामिल हैं. इनका इलाज गाजोल ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद आज भी हाटखोला गांव में तनाव व्याप्त था. आज इलाके के एक भी दुकान नहीं खोले गये.
Advertisement
मालदा. तृणमूल कांग्रेस व भाजपा समर्थक भिड़े, दो घायल
तृणमूल व भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष में जहां एक भाजपा नेता घायल हो गये, वहीं तृणमूल का एक समर्थक भी जख्मी हो गया. घटना गाजोल थाना के चाकनगर ग्राम पंचायत के हाटखोला गांव की है. रविवार रात को दोनों राजनीतिक दलों के संघर्ष में इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. दोनों दलों […]
बाजार भी बंद रहे. सुबह से पुलिस तैनात रही. अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. घायल भाजपा नेता गौड़ महतो ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. उत्सव मनाने के लिए हाटखोला मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान तृणमूल के कुछ लोग आकर उलटा-सीधा कहने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. इसके बाद तृणमूल के लोगों ने हम पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि उन पर लोहे के रॉड, लाठी से हमला किया गया.
इस घटना में स्थानीय तृणमूल नेता राजकुमार महतो समेत तीन लोगों के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवेंदु शेखर राय ने बताया कि जल्द दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पूरे जिले में आंदोलन शुरू किया जायेगा. दूसरी ओर तृणमूल ने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद कहा.तृणमूल नेता अरबिंद घोषने कहा कि भाजपा के कार्यक्रम में तृणमूल सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली-गलौज किया जा रहा था. तृणमूल के कुछ समर्थकों ने इसका विरोध किया था. तभी भाजपा के समर्थकों ने तृणमूल पर हमला बोल दिया. हमले में तृणमूल कार्यकर्ता राजकुमार महतो गंभीर रूप से घायल हुए है. गौड़ महतो समेत पांच भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाजोल थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement