कोलकाता: उत्तर बंगाल में शिक्षा के स्तर को और विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने यहां एक और यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है. मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में रायगंज यूनिवर्सिटी बिल पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया. इस विधेयक पास होने से अब उत्तर बंगाल के लोगों को एक और यूनिवर्सिटी मिलेगा.
सूत्रों के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिले के कॉलेजों को इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक रूप से यूनिवर्सिटी के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास करने हेतु सात करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं.
शिक्षा मंत्री द्वारा बिल पेश किये जाने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राज्य सरकार यहां यूनिवर्सिटी बना रही है, लेकिन सरकार को शिक्षण संस्थानों में बिगड़ती व्यवस्था को भी ठीक करना होगा. इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 826 कॉलेज हैं और करीब 10-12 कॉलेजों में ही गड़बड़ी होती है. सिर्फ इन कॉलेजों की गड़बड़ी से पूरी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था सही रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है.