धनवंतरी ने 100 बच्चियों की शिक्षा का दायित्व लिया

कोलकाता: कोलकाता की अग्रणी फार्मेसी चेन धनवंतरी ने 100 बच्चियों की शिक्षा का दायित्व लिया. गुरुवार को अपनी सेवा की 30वीं वार्षिकी पर एमसीसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धनवंतरी समूह के प्रबंध निदेशक राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि वे लोग कोलकाता के आभारी हैं. उन लोगों पर 1984 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 2:33 AM

कोलकाता: कोलकाता की अग्रणी फार्मेसी चेन धनवंतरी ने 100 बच्चियों की शिक्षा का दायित्व लिया. गुरुवार को अपनी सेवा की 30वीं वार्षिकी पर एमसीसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धनवंतरी समूह के प्रबंध निदेशक राजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि वे लोग कोलकाता के आभारी हैं. उन लोगों पर 1984 से विश्वास कर रहे हैं.

फिलहाल उन लोगों के लगभग तीन करोड़ ग्राहक हैं. इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी तथा नृत्यांगना व सामाजिक कार्यकर्ता आलोकानंदा राय उपस्थित थीं. श्री खंडेलवाल ने कहा कि सुकन्या कार्यक्रम के तहत करीब 100 बच्चियों को स्नातक तक शिक्षा में वित्तीय मदद दी जायेगी. अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने कहा कि लड़कियों को कई क्षेत्रों में अवहेलना की जाती है.

शिक्षा के माध्यम से उन्हें मदद दी जा सकती है, जिससे समाज में उनका स्थान व भविष्य निर्माण में मदद मिलेगी. आलोकानंदा राय ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से आत्म विश्वास बढ़ाया जा सकता है. धनवंतरी समूह के सीइओ एस एस ओझा ने कहा कि फिलहाल धनवंतरी का कोलकाता, हावड़ा व हुगली जिले में कुल 30 फार्मेसी हैं तथा तीन करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा देते हैं.

Next Article

Exit mobile version