सागर घोष हत्याकांड में हुई सुनवाई

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को चर्चित सागर घोष हत्या कांड की सुनवाई हुई. जयंत कुमार विश्वास और विकास चंद्र दास की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुना. इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए सरकारी वकील कल्याण बंद्योपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि हृदय घोष को सामने करके राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 2:35 AM

कोलकाता: कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को चर्चित सागर घोष हत्या कांड की सुनवाई हुई. जयंत कुमार विश्वास और विकास चंद्र दास की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुना. इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए सरकारी वकील कल्याण बंद्योपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि हृदय घोष को सामने करके राज्य के कुछ दल मामले का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं.

साथ उन्होंने कहा कि सरस्वती घोष का जो बयान दर्ज किया गया है, उसमें उन्होंने कहीं भी पुलिस द्वारा सादे कागजात पर साइन कराने का आरोप नहीं लगाया है. इस दौरान विरोधी पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए विकास रंजन भट्टाचार्या ने पुलिस जांच को गलत बताते हुए कहा कि मामले की जितनी भी जांच हुई है, उसमें कई खामियां हैं.

इस दौरान उन्होंने कोर्ट से एक बार फिर सीबीआई जांच की गुहार लगायी. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को हाइकोर्ट के सागर घोष हत्याकांड की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ खंडपीठ में अपील की थी. उसी मामले की आज सुनवाई थी.

Next Article

Exit mobile version