10 और दबंग दैनिक यात्री पकड़ाये
कोलकाता/आसनसोल: हावड़ा के बाद अब आसनसोल डिवीजन में भी दबंग डेली पैंसेंजरों के खिलाफ आरपीएफ का डंडा चला. पिछले दो दिनों में कोलफील्ड, अग्निवीणा, आसनसोल-बर्दवान व ब्लैक डायमंड ट्रेनों में आरपीएफ ने जबरन सीट कब्जा करने वाले 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया. हाल में प्रभात खबर में डेली पैसेंजरों के आतंक की खबर प्रकाशित हुई […]
कोलकाता/आसनसोल: हावड़ा के बाद अब आसनसोल डिवीजन में भी दबंग डेली पैंसेंजरों के खिलाफ आरपीएफ का डंडा चला. पिछले दो दिनों में कोलफील्ड, अग्निवीणा, आसनसोल-बर्दवान व ब्लैक डायमंड ट्रेनों में आरपीएफ ने जबरन सीट कब्जा करने वाले 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया. हाल में प्रभात खबर में डेली पैसेंजरों के आतंक की खबर प्रकाशित हुई थी.
उसके बाद से ही आरपीएफ हरकत में आयी है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आरएन महापात्र ने बताया कि प्रभात खबर में छपी खबर को काफी गंभीरता से लिया. उसके बाद ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ व कॉमर्शियल विभाग मिल कर कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक डेली पैंसेंजरों का आतंक जारी रहता है.
ज्ञात हो कि धनबाद से खुलने वाली कोलफील्ड व आसनसोल से खुलने वाली अग्निवीणा एक्सप्रेस डेली पैसेंजरों के आतंक के लिए प्रसिद्ध है, जानकार लोग कभी भी इस ट्रेन से परिवार को लेकर सफर करना पसंद नहीं करते हैं.
बताया जाता है कि जो इस ट्रेन के डेली पैसेंजरों के संबंध में नहीं जानते हैं, ट्रेन पर चढ़ते ही खाली सीटों को देख कर उनका चेहरा खिल जाता है, परंतु उनका यह खुशी उस समय विषाद में बदल जाता है जब वह सीट पर बैठने के लिए आगे बढ़ते हैं और सामने बैठा यात्री, पूछ बैठता है, सीट खाली नहीं है, यहां से फूटो. इस तरह के शब्द सुनने के बाद भी यदि खामोश रह गये तब तो कोई बात नहीं, लेकिन जो तैश में आ कर इनका विरोध कर देते हैं, उनकी सामत आ जाती है. हाथ पकड़ कर सीट से उठा दिया जाता है और इससे भी ज्यादा होने पर गाली-ग्लौज व मारपीट तक की नौबत आ जाती है.