अभी और होगी बारिश

फिर बन रहा है राज्य में निम्न दबाव का क्षेत्रकोलकाता : राज्य के गांगेय क्षेत्र के ऊपर वर्षा रेखा पूरी तरह से सक्रिय हो उठी है. इसके साथ ही ओड़िशा व उसके संलग्न पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के ऊपर भी एक चक्रवात तैयार हो गया है. इन दो परिस्थितियों के कारण शनिवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

फिर बन रहा है राज्य में निम्न दबाव का क्षेत्र
कोलकाता : राज्य के गांगेय क्षेत्र के ऊपर वर्षा रेखा पूरी तरह से सक्रिय हो उठी है. इसके साथ ही ओड़िशा व उसके संलग्न पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के ऊपर भी एक चक्रवात तैयार हो गया है. इन दो परिस्थितियों के कारण शनिवार को भी कोलकाता समेत राज्य के कई इलाकों में अच्छी-खासी बारिश हुई.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में उक्त चक्रवात और सक्रिय होकर निम्न दबाव के रूप में परिवर्तित हो जायेगा. इस वजह से ओड़िशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के तटीय व उसके आसपास के इलाकों में और बारिश होगी. उपग्रहों से मिली तसवीरों के अनुसार दो-तीन दिन पहले अंडमान में समुद्र के ऊपर बना चक्रवात बढ़ते-बढ़ते ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के तटीय व संलग्न बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थिर हो गया है.

इसके प्रभाव से शुक्रवार शाम से ही ओड़िशा में अच्छी-खासी बारिश हो रही है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कोई खास बारिश नहीं हुई. मगर शनिवार को फिर मौसम ने करवट ली और कई स्थानों पर वर्षा की देवी मेहरबान दिखायी दी.

Next Article

Exit mobile version