मुर्शिदाबाद में माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पूर्व मुर्शिदाबाद में राजनीतिक हत्या देखने को मिली है. जिले के रेजीनगर में चुनाव प्रचार के लिए निकले दो माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. घटना में माकपा उम्मीदवार सहित एक अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने इस सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ता जयंत घोष को […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पूर्व मुर्शिदाबाद में राजनीतिक हत्या देखने को मिली है. जिले के रेजीनगर में चुनाव प्रचार के लिए निकले दो माकपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. घटना में माकपा उम्मीदवार सहित एक अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस ने इस सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ता जयंत घोष को गिरफ्तार किया है. घटना के विरोध में बेलडांगा दो नंबर ब्लॉक में माकपा की ओर से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है. घटना शुक्रवार रात की है. पंचायत चुनाव का प्रचार करने के बाद माकपा उम्मीदवार मृत्युंजय घोष व उनके साथी घर लौट रहे थे.
रेजीनगर के एकडाला गांव के करीब उन्हें घेर कर बदमाशों ने हमला किया. बमबाजी के अलावा कई राउंड गोलियां भी चलायी गयीं. मौके पर ही माकपा कार्यकर्ता देवशरण घोष की मौत हो गयी. अस्पताल ले जाते वक्त अमर घोष नामक अन्य कार्यकर्ता मारा गया. मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में माकपा उम्मीदवार मृत्युंजय घोष व कार्यकर्ता वैद्यनाथ घोष को भरती कराया गया.
बाद में हालत बिगड़ने पर मृत्युंजय को महानगर के नेशनल मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. माकपा ने घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आरोपों को खारिज किया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.