7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मण्डावा प्रवासियों की परिचय निर्देशिका का हुआ लोकार्पण

कोलकाता. श्री मण्डावा पिंजरापोल व मण्डावा श्री कृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा प्रकाशित राजस्थान के मण्डावा प्रवासियों की परिचय निर्देशिका का लोकार्पण शनिवार को हिंदुस्तान क्लब में मण्डावा नगरपालिका के चेयरमैन सज्जन लाल मिश्र ने किया. बतौर प्रधान अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि कोलकाता जैसे महानगर में रहते हुए प्रवासी मण्डावावासी अपने पैतृक गांव के […]

कोलकाता. श्री मण्डावा पिंजरापोल व मण्डावा श्री कृष्ण नवयुवक मंडल द्वारा प्रकाशित राजस्थान के मण्डावा प्रवासियों की परिचय निर्देशिका का लोकार्पण शनिवार को हिंदुस्तान क्लब में मण्डावा नगरपालिका के चेयरमैन सज्जन लाल मिश्र ने किया.

बतौर प्रधान अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि कोलकाता जैसे महानगर में रहते हुए प्रवासी मण्डावावासी अपने पैतृक गांव के विषय में सोचते हैं, यह एक अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मण्डावासियों की जो भी समस्या होगी, कानून के दायरे में रह कर वे उनका पूरा साथ व सलाह देंगे. संयोजक आत्माराम सोंथालिया ने बताया कि निर्देशिका में करीब 1000 प्रावसी मण्डावावासी प्रवासियों का ब्योरा है. श्री मण्डावा पिंजरापोल के अध्यक्ष कांतिचंद्र गोयनका ने पिंजरापोल की गतिविधियों की जानकारी दी.

अरुण चुड़वाल ने मण्डावा श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल संस्था के शुरुआत की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिचरण चोखानी ने किया. संचालन व धन्यवाद पत्रकार संजय हरलालका ने दिया. श्री मण्डावा पिंजरापोल के सचिव गिरिधारी लाल खेमानी, मण्डावा श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल के सचिव दिलीप नेवटिया, संजय खेमानी, ओमप्रकाश हरलालका ने अतिथियों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें