गोलियों की गूंज से थर्राया महानगर
कोलकाता: मौलाली इलाके में दो गुट में आपसी विवाद के दौरान आठ राउंड फायरिंग की गयी. घटना मौलाली के हुजूरी मल लेन इलाके में शनिवार देर रात घटी. दोनों गुट की तरफ से मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इलाके के तृणमूल नेता व इस घटना में पीड़ित सजल घोष ने पुलिस को […]
कोलकाता: मौलाली इलाके में दो गुट में आपसी विवाद के दौरान आठ राउंड फायरिंग की गयी. घटना मौलाली के हुजूरी मल लेन इलाके में शनिवार देर रात घटी. दोनों गुट की तरफ से मोचीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इलाके के तृणमूल नेता व इस घटना में पीड़ित सजल घोष ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात 11.30 बजे के करीब वे घर की तरफ लौट रहे थे.
तभी बाइक तेज चलाने को लेकर घर के पास क्रीक लेन के निकट सूरी लेन में कुछ युवकों को इलाके के लोगों के साथ आपस में लड़ते हुए देखा. झगड़ा कर रहे युवकों को हटाने के इरादे से वे बीच बचाव करने वहां पहुंचे. उनका आरोप है कि इसी समय उन युवकों ने उन पर हमला कर दिया. तभी इलाके के अन्य युवक वहां पहुंचे. इसे देख कर झगड़ने वाले वे युवक गालियां देते हुए वहां से भाग निकले.
शनिवार देर रात घटी घटना
सजल का आरोप है कि देर रात 12 बजे के करीब 16 की संख्या में वे युवक दोबारा उनके घर के नीचे आये और ईटा पत्थर के साथ बियर की बोतलें उनके घर में फेंकने लगे. तभी घर के बाहर सो रहे युवकों ने इसका विरोध किया तो वे उनके साथ मारपीट करने लगे. जब वे घर के बाहर निकले तो उन्हें लक्ष्य कर एक के बाद एक कुल आठ राउंड फायरिंग की. किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागकर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही वे वहां से भाग निकले.
16 युवकों के खिलाफ मामला
घटना के बाद सजल ने 16 युवकों के खिलाफ मोचीपाड़ा थाने में आइपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत मामला दायर किया है. इस मामले में सजल के पिता व कांग्रेस नेता प्रदीप घोष का कहना है कि उनके बेटे पर हमला करनेवाले तृणमूल के ही एक अलग गुट के सदस्य हैं.
विरोधी पक्ष की शिकायत
पुलिस के मुताबिक विरोधी पक्ष की तरफ से सुजय साव ने सजल घोष के खिलाफ 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोप में कहा गया है कि अज्ञात युवकों को देखते ही सुजय उनके साथ मारपीट करने लगे. सुजय का कहना है कि झमेले के दौरान सजल ने उनके युवकों को लक्ष्य कर फायरिंग की. मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. महानगर में यह पहली ऐसी घटना है जहां एक के बाद एक आठ राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि वारदात के समय छह राउंड ही हवाई फायरिंग हुई है.
