उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए यात्रा आयोजित करेगी सरकार
कोलकाता : उपभोक्ताओं को जालसाजी से बचाने व उनके अधिकार के बारे में जानकारी देने के लिए राज्य सरकार ने अब नया अभियान शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के उपभोक्ता विभाग ने अब ‘ यात्रा ‘ के जरिये लोगों को जागरूक करने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपभोक्ता मामलों […]
कोलकाता : उपभोक्ताओं को जालसाजी से बचाने व उनके अधिकार के बारे में जानकारी देने के लिए राज्य सरकार ने अब नया अभियान शुरू करने का फैसला किया है. राज्य के उपभोक्ता विभाग ने अब ‘ यात्रा ‘ के जरिये लोगों को जागरूक करने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यात्रा के प्रति लोगों की उत्सुकता व लगाव काफी अधिक है, इसलिए प्रचार अभियान के लिए राज्य सरकार ने यह रास्ता चुना है. इस शीत के मौसम में ही राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 80 यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यात्रा के दौरान किया जानेवाला प्रत्येक कार्यक्रम उपभोक्ता विभाग द्वारा तय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से शिविर, सेमिनार, कार्यशाला, मोबाइल डिस्प्ले वैन, नुक्कड़ नाटक, मैजिक शो सहित अन्य जागरूकता अभियान पहले से ही चलाये जा रहे हैं. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदी, बांग्ला व अंग्रेजी में लिफलेट भी वितरित किये जाते हैं, लेकिन अब राज्य सरकार ने अब यात्रा को भी प्रचार अभियान को तेज करने के लिए प्रयोग करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता विभाग की ओर से शीत काल में होनेवाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे वीरभूम के पौष मेला, कूचबिहार में रास मेलाख् जलपाइगुड़ी में जलपेश मेला व दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर मेला व सुंदरवन युवा उत्सव में भी विशेष अभियान चलाया जायेगा.