2015 से शुरू होगी 36 नये आइटीआइ में पढ़ाई

कोलकाता. राज्य के कारीगरी शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री उज्जवल विश्वास ने विधानसभा में विधायक बासुदेव खां के सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में कुल 63 आइटीआइ हैं. राज्य सरकार 58 सरकारी आइटीआइ तथा 11 क्षमता विकास केंद्र बना रही है. इनमें से 36 आइटीआइ में 2015 तक पढ़ाई शुरू हो जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

कोलकाता. राज्य के कारीगरी शिक्षा व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री उज्जवल विश्वास ने विधानसभा में विधायक बासुदेव खां के सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में कुल 63 आइटीआइ हैं. राज्य सरकार 58 सरकारी आइटीआइ तथा 11 क्षमता विकास केंद्र बना रही है. इनमें से 36 आइटीआइ में 2015 तक पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इनमें शुल्क पुनर्निरधारण को लेकर शुल्क पुनर्विन्यास कमेटी काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version