मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से की शिकायत

हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान के भैरव दत्त लेन स्थित उदित नर्सिंग होम में डिलेवरी के दौरान नवजात की मौत होने की घटना में परिजनों ने मंगलवार इस घटना की शिकायत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय ने की है. प्रसूता के पति अमरीश सिंह ने श्री राय को बताया है कि नर्सिंग होम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

हावड़ा. गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान के भैरव दत्त लेन स्थित उदित नर्सिंग होम में डिलेवरी के दौरान नवजात की मौत होने की घटना में परिजनों ने मंगलवार इस घटना की शिकायत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय ने की है. प्रसूता के पति अमरीश सिंह ने श्री राय को बताया है कि नर्सिंग होम के नर्स व स्वीपर ने डिलेवरी किया था, जिससे नवजात की मौत हो गयी. प्रसव के समय वहां कोई डॉक्टर उपस्थिति नहीं था. श्री राय से इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि शिकायत मिली है. घटना की जांच की जायेगी. नर्सिंग होम के मालिक डॉ उत्पल राय को तलब किया गया है. यदि जांच में आरोप सही पाया गया है, तो निश्चित रुप से कार्रवाई होगी. वे इस घटना से पुलिस कमिश्नर व डीएम को भी अवगत कराये हैं. उल्लेखनीय है कि पूजा सिंह(21) को सोमवार सुबह डॉ पी पाल के अंडर नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था. शाम तकरीबन 7.15 बजे पूजा ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चा मृत हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रसव के दौरान डॉ पाल नहीं थे. नर्सों व स्वीपर की मदद से प्रसव कराया गया, जिससे नवजात की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर नर्सिंग होम के मालिक डॉ उत्पल राय ने इस आरोप को गलत करारा दिया है.

Next Article

Exit mobile version