24 नवंबर के हड़ताल के समर्थन में कर्मचारियों ने निकाली रैली

फोटो है – स्कैनर मेंकोलकाता : कोल इंडिया के सभी श्रमिकों द्वारा 24 नवंबर को बुलाये गये हड़ताल को लेकर कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकाली गयी. श्रमिक संगठनों द्वारा कोल इंडिया मुख्यालय के अंदर जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि इंटक, सीटू, एआईटीयूसी और एचएमएस सहित यूनियनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

फोटो है – स्कैनर मेंकोलकाता : कोल इंडिया के सभी श्रमिकों द्वारा 24 नवंबर को बुलाये गये हड़ताल को लेकर कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकाली गयी. श्रमिक संगठनों द्वारा कोल इंडिया मुख्यालय के अंदर जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि इंटक, सीटू, एआईटीयूसी और एचएमएस सहित यूनियनों ने निजी कंपनियों को वाणिज्यिक खनन की सुविधा देने वाले उपबंध को रद्द करने और कोल इंडिया में और विनिवेश व इसके पुनर्गठन का काम रोकने की मांग की है. इन मांगों को लेकर ही 24 नवंबर को सभी यूनियनों ने मिल कर एक हड़ताल बुलाया है. इसे लेकर मंगलवार को सभी पार्टी के नेताओं ने कोल इंडिया मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों ने जुलूस निकाला. इस मौके पर इंटक समर्थित आरसीएमएस की ओर से विवेक सेनगुप्ता, अनंत दास, दीपक बनर्जी, पार्थ मुखर्जी, अनूप बसु, पीयूश दासगुप्ता, विचित्र नायक, सुजन चक्रवर्ती उपस्थित रहे. वहीं, सीटू समर्थित कोल यूनियन के श्यामल दत्ता, सुखप्रिय चक्रवर्ती, दीनानाथ चक्रवर्ती, भैरव घोष, शिशिर भट्टाचार्य, विश्वजीत दास, गुरुदास बनर्जी, सलील भट्टाचार्य व अरुणालोक बनर्जी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version