दो छिनताईबाजों को लोगों ने पकड़ा
(फोटो) तमलुक. रुपये छीन कर भाग रहे दो छिनताईबाजों को लोगों ने पकड़ लिया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुकुमार माइती व उनका जीजा तमलुक के बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. उस वक्त पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे […]
(फोटो) तमलुक. रुपये छीन कर भाग रहे दो छिनताईबाजों को लोगों ने पकड़ लिया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुकुमार माइती व उनका जीजा तमलुक के बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. उस वक्त पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्हें पीट कर रुपये छीन कर भागने लगे. उसी वक्त दोनों पीडि़तों ने चीखना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें तमलुक थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों का घर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में है. पुलिस ने छीने गये रुपयों को बरामद कर लिया गया है. इस घटना में किसी और की भी संलिप्तता है या नहीं, यह पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है.