विक्टोरिया जूट मिल में नीलमणि पूजा(फो-4)
हुगली. तेलिनीपाडा विक्टोरिया जूट मिल के मजदूर मिल में हुई तालाबंदी को खत्म करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने के साथ आस्था और विश्वास की देवी श्रीश्री नीलमणि दुर्गा मंदिर के शरण में पहुंच कर पूजा-पाठ कर रहे हैं. मिल की तालाबंदी अविलंब खत्म हो और प्रबंधन और मजदूरों के बीच सदभाव बना […]
हुगली. तेलिनीपाडा विक्टोरिया जूट मिल के मजदूर मिल में हुई तालाबंदी को खत्म करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करने के साथ आस्था और विश्वास की देवी श्रीश्री नीलमणि दुर्गा मंदिर के शरण में पहुंच कर पूजा-पाठ कर रहे हैं. मिल की तालाबंदी अविलंब खत्म हो और प्रबंधन और मजदूरों के बीच सदभाव बना रहे, इसके लिए 19 से 21 नवंबर तक विक्टोरिया जूट मिल लाइन में पूजा-अर्चना शुरू की है. इस मंदिर में माता के विग्रह के अलावा नौ ग्रह का भी विग्रह है, जिसके कारण इस मंदिर से लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. मजदूरों को विश्वास है कि देवी की पूजा करने से अविलंब तालाबंदी खत्म होगी. इस पूजा का आयोजन शीतला माता मंदिर कमेटी ने किया है. कमेटी के महासचिव कमलापति महतो का कहना है कि मंदिर तो यहां जूट मिल की स्थापना के समय से ही है, पर मंदिर को भव्य रूप 12 साल पहले दिया गया है. कमेटी के सहायक सचिव एन मनमध राव ने बताया कि 18 नवंबर को देवी प्रतिमा की नगर परिक्र मा करायी गयी. 19 को देवी की मूल पूजा, 20 को कुमकुम पूजा पुरोहित कृष्ण राव पाणग्रिह व जे राव पाणग्रिह के तत्वाधान में होगी . 21 नवंबर को भंडारे का आयोजन है .