पोस्ता : ट्रक के धक्के से एक की मौत

-पेशे से ठेला चालक था मृतक, घटनास्थल पर तोड़ा दम-दुर्घटना में अन्य दो व्यक्ति घायल, घटना के बाद ट्रक चालक फरारकोलकाता. तेज रफ्तार लॉरी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना पोस्ता थाना अंतर्गत जोड़ासाको ठाकुरबाड़ी के पास मंगलवार तड़के घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

-पेशे से ठेला चालक था मृतक, घटनास्थल पर तोड़ा दम-दुर्घटना में अन्य दो व्यक्ति घायल, घटना के बाद ट्रक चालक फरारकोलकाता. तेज रफ्तार लॉरी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना पोस्ता थाना अंतर्गत जोड़ासाको ठाकुरबाड़ी के पास मंगलवार तड़के घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश टॉकीज से रवींद्र सरणी के रास्ते एक तेज रफ्तार ट्रक महात्मा गांधी रोड की तरफ जा रही थी. अचानक जोड़ासाको ठाकुरबाड़ी के पास नियंत्रण खोकर सामने से जा रहे एक ठेला चालक को उसने धक्का मार दिया. ठेला चालक एक दुकान के शटर से जा टकराया. जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त टॉनी यादव (45) के रूप में हुई. वह महर्षि देवेंद्र रोड का रहने वाला था. लोगों ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वहां से भागने के चक्कर में ट्रक ने सामने एक लैंप पोस्ट में धक्का मार दिया. जिससे वहां का पूरा तार टूट गया. जिसमें दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुए है. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी जब तक पुलिस को मिलती, इसके पहले ट्रक चालक ट्रक के साथ वारदात स्थल से भागने में कामयाब हो गया. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version