विकलांगों को प्रमाणपत्र देने का नियम होगा सरल (विस)
कोलकाता. बाल व महिला विकास मामलों की मंत्री डॉ शशि पांजा ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने विकलांगों को प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि केंद्र से फंड मिल सके. उन्होंने कहा कि 45 फीसदी […]
कोलकाता. बाल व महिला विकास मामलों की मंत्री डॉ शशि पांजा ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने विकलांगों को प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि केंद्र से फंड मिल सके. उन्होंने कहा कि 45 फीसदी से अधिक विकलांग को राज्य सरकार 750 रुपये मासिक भत्ता देती है तथा केंद्र सरकार 80 फीसदी विकलांग को 400 रुपये मासिक भत्ता देती है.