स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
नर्सिंग होम में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत का मामलाहावड़ा. दो दिनों पूर्व नंदीबागान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत मामले की जांच के लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन चिकित्सकों का एक दल उक्त नर्सिंग होम पहुंचा. दल ने घटना के संबंध में […]
नर्सिंग होम में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत का मामलाहावड़ा. दो दिनों पूर्व नंदीबागान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत मामले की जांच के लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन चिकित्सकों का एक दल उक्त नर्सिंग होम पहुंचा. दल ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा की. नर्सिंग होम से मामले का ब्योरा लिया. इस बाबत जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ लापरवाही के संकेत मिले हैं. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक हमें इंतजार करने पड़ेगा. इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच पायेंगे. श्री राय ने कहा कि लापरवाही का तथ्य मिलने पर संबंधित पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उल्लेखनीय है कि नंदीबागान रेलवे कॉलोनी निवासी पूजा सिंह को सोमवार सुबह आठ बजे नंदीबागान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया था. आरोप है कि पूरा दिन चिकित्सक के इंतजार में गुजर गया. रात आठ बजे एक नर्स ने ही डिलिवरी का जिम्मा संभाला. नर्स व उसके सहयोगियों ने डिलिवरी करायी. बच्चे के जन्म के बाद नर्सिंग होम ने परिजनों को बेहतर इलाज के लिए तुरंत दोनों को किसी अन्य अस्पताल में ले जाने को कहा. बच्चे को इस तरह कपड़े में लपेट कर सौंप गया कि उस वक्त लिंग देख पाना संभव नहीं था. वेस्ट बैंक ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद पाया कि बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है.