तृणमूल समर्थक को मारी गोली

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के आपसी विवाद में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी. यह घटना बैरकपुर में 14 नंबर रेल गेट के पास घटी. मृत तृणमूल समर्थक का नाम सुनील करण बताया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:03 PM

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के आपसी विवाद में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी. यह घटना बैरकपुर में 14 नंबर रेल गेट के पास घटी. मृत तृणमूल समर्थक का नाम सुनील करण बताया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के आश्रय पर ही इलाके में कुछ लोगों ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है. सभी अपराधियों ने तृणमूल समर्थक को घेर लिया और उसे पांच गोलियां मारीं, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि उन्होंने घटना के कारण के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version