अस्पताल से छुट्टी के बाद सीबीआइ कार्यालय जाऊंगा : मदन
कोलकाता. सारधा चिटफंड मामले की जांच के लिए सीबीआइ ने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को भी तलब किया है. इस संबंध में परिवहन मंत्री से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सीबीआइ द्वारा भेजा गया सम्मन उनको मिल गया है, लेकिन फिलहाल अस्वस्थ होने के कारण वह अस्पताल में हैंं, इसलिए जब तक […]
कोलकाता. सारधा चिटफंड मामले की जांच के लिए सीबीआइ ने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को भी तलब किया है. इस संबंध में परिवहन मंत्री से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सीबीआइ द्वारा भेजा गया सम्मन उनको मिल गया है, लेकिन फिलहाल अस्वस्थ होने के कारण वह अस्पताल में हैंं, इसलिए जब तक चिकित्सक उनको अस्पताल से छुट्टी नहीं देते हैं, तब तक वह सीबीआइ कार्यालय नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही वह सीबीआइ कार्यालय जायेंगे और उनके प्रश्नों का जवाब देंगे.