मेट्रो में फिर गड़बड़ी
कोलकाता. मेट्रो में बुधवार को फिर गड़बड़ी हुई. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार की सुबह बेलगछिया स्टेशन में प्रवेश करने के पहले क वि सुभाष की ओर जा रही मेट्रो की एसी ट्रेन खराब हो गयी. ट्रेन सुरंग में फंस जाने से यात्री आतंकित हो गये, लेकिन पांच मिनट में […]
कोलकाता. मेट्रो में बुधवार को फिर गड़बड़ी हुई. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार की सुबह बेलगछिया स्टेशन में प्रवेश करने के पहले क वि सुभाष की ओर जा रही मेट्रो की एसी ट्रेन खराब हो गयी. ट्रेन सुरंग में फंस जाने से यात्री आतंकित हो गये, लेकिन पांच मिनट में ही रेक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ और गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. मेट्रो अधिकारी के अनुसार एसी ट्रेन सुबह 10.37 बजे दमदम स्टेशन से खुली था, लगभग चार मिनट के बाद ही मेट्रो रुक गयी.