ममता ने किया विकास का बखान

कोलकाता: विपक्ष भले ही तृणमूल सरकार की कमियों व बुराइयों को गिनाने में दिन-रात एक कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी जरा भी परवाह नहीं है. इसके विपरीत उन्हें इस बात का फक्र है कि उनकी सरकार जिस बेहतरीन तरीके से काम कर रही है, वह दिन दूर नहीं, जब वह दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

कोलकाता: विपक्ष भले ही तृणमूल सरकार की कमियों व बुराइयों को गिनाने में दिन-रात एक कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसकी जरा भी परवाह नहीं है. इसके विपरीत उन्हें इस बात का फक्र है कि उनकी सरकार जिस बेहतरीन तरीके से काम कर रही है, वह दिन दूर नहीं, जब वह दिल्ली में केंद्र सरकार को भी शासन करने का तरीका सिखायेंगी.

पंचायत चुनाव के मद्देनजर दक्षिण 24 परगना के मगराहाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखों करोड़ रुपये का कर्ज सर पर लेकर चलने के बावजूद आज पश्चिम बंगाल विकास कर रहा है. मात्र दो वर्षो में ही हमलोग सौ दिन रोजगार के क्षेत्र में देश में नंबर वन बन चुके हैं.

इन दो वर्षो में ही पहाड़ एवं जंगलमहल में शांति लौट आयी है. यही परिवर्तन है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 35 वर्षो में वाम मोरचा सरकार ने पश्चिम बंगाल को पूरी तरह नष्ट कर के रख दिया. केंद्र की कांग्रेस सरकार वाम मोरचा सरकार को हमेशा आर्थिक मदद देती थी, लेकिन हमें उससे वंचित रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण 24 परगना में एक लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी.

कुटीर व खुदरा उद्योग पर अधिक जोर दिया जायेगा. जिले में कई बड़े उद्योग लगेंगे. इसके साथ ही सागर में एक नया बंदरगाह तैयार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव को लेकर विपक्ष बेसिर-पैर के इलजाम लगा रहा है. छोटे-छोटे मामलों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. मकसद किसी तरह पंचायत चुनाव को रोकना है. क्योंकि उन्हें अपनी हार नजर आ रही है. पर, उनका मकसद कामायब नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version