10 चरणों में चुनाव करायें : भाजपा
कोलकाता: पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल नहीं मिलने की सूरत में प्रदेश भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग को सभी किस्म के अधिकार देने व 10 चरणों में चुनाव कराने की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि समाज विरोधियों के बल पर पंचायत दखल का तृणमूल का सपना अनिश्चित होता […]
कोलकाता: पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल नहीं मिलने की सूरत में प्रदेश भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग को सभी किस्म के अधिकार देने व 10 चरणों में चुनाव कराने की मांग की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि समाज विरोधियों के बल पर पंचायत दखल का तृणमूल का सपना अनिश्चित होता दिख रहा है.
केंद्रीय बल नहीं मिलने की सूरत में पंचायत चुनाव पर ही अनिश्चतता के बादल मंडराने लगे हैं. लिहाजा राज्य पुलिस के द्वारा ही यदि चुनाव कराना है, तो इसके लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी. राज्य चुनाव आयोग के हाथों में सभी अधिकार देने होंगे.
यानी चुनाव के वक्त जरूरत पड़ने पर सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण, निलंबन और यहां तक कि कर्मचारियों को बरखास्त करने का अधिकार भी आयोग को देना चाहिए. साथ ही चुनाव को 10 चरणों में कराया जा सकता है. इस संबंध में भाजपा की ओर से राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय को पत्र भी दिया गया है. इस तरीके से काफी हद तक शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सकता है.