नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कोलकाता. नटराज युवा संघ ने उल्टाडांगा स्थित नेेचुरल व्यू कांप्लेक्स में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण व ऑपरेशन शिविर का आयोजन मामराज अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से किया. कुल 188 रोगियों का परीक्षण हुआ. इसमें से 101 रोगियों का चश्मे भी दिये जायेंगे. 11 को ऑपरेशन योग्य पाया गया. आस्था डायग्नोस्टिक पोली क्लीनिक द्वारा इसीजी […]
कोलकाता. नटराज युवा संघ ने उल्टाडांगा स्थित नेेचुरल व्यू कांप्लेक्स में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण व ऑपरेशन शिविर का आयोजन मामराज अग्रवाल फाउंडेशन के सहयोग से किया. कुल 188 रोगियों का परीक्षण हुआ. इसमें से 101 रोगियों का चश्मे भी दिये जायेंगे. 11 को ऑपरेशन योग्य पाया गया. आस्था डायग्नोस्टिक पोली क्लीनिक द्वारा इसीजी तथा रक्त परीक्षण भी नि:शुल्क किया गया. गोपाल जालान, राजेश तिवारी, खेमचंद अग्रवाल, ऋषभ शाह, सुशील अग्रवाल, कैलाश चंद जैन, स्वरजीत कुमार गोराई, अजय शाह, राजेश केडिया ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिए समाजसेवी मामराज अग्रवाल व संघ के कर्मठ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.