अक्तूबर में 19.2 लाख यात्रियों ने कोलकाता एयरपोर्ट से की यात्रा

2019 के बाद अक्तूबर 2024 ने सर्वाधिक 19.2 लाख यात्रियों ने यात्रा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:24 AM

2019 के बाद नया रिकार्ड कोलकाता. कोरोना महामारी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट से सबसे अधिक यात्रियों ने यात्रा की, जो दुर्गा पूजा, काली पूजा, दिवाली और भाई फोटा सहित त्योहारों के बीच की गयी. जानकारी के मुताबिक, महामारी से पहले के अक्तूबर 2019 में कोलकाता एयरपोर्ट से 20.1 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. विशेष रूप से, 2019 में अक्तूबर के पहले सप्ताह में दुर्गा पूजा भी जल्दी हुई, जबकि अन्य प्रमुख त्यौहार उसी महीने में पड़ रहे थे. 2019 के बाद अक्तूबर 2024 ने सर्वाधिक 19.2 लाख यात्रियों ने यात्रा की. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने कहा कि महीने के शुरुआत से ही यात्रियों का आना-जाना लगा रहा है और सप्ताह के लगभग सभी दिनों में 60,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. सूत्रों के मुताबिक, विगत कुछ सालों के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्तूबर 2023 में कोलकाता एयरपोर्ट से 17.2 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. वहीं कोविड प्रभावित वर्ष 2020 और 2021 में क्रमशः 8.1 लाख और 12.4 लाख यात्रियों ने. जबकि कोरोना में यात्रा प्रतिबंध हटाने के बाद 2022 में संख्या बढ़कर 16.3 लाख हो गयी थी. लेकिन फिर भी 2019 के अक्तूबर का रिकार्ड नहीं तोड़ पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version