-प्रमोटर और उसके लोगों पर पीटकर हत्या का आरोप
-चोरी करने के संदेह में ले जाकर की गयी पिटाई
जानकारी के अनुसार, सूरज चौधरी चकला ग्राम का निवासी था. दो साल से कांपा के पश्चिमपाड़ा में एक आवासन में नाइट गार्ड के तौर पर काम करता था. रात में पहरेदारी के साथ ही दिन में श्रमिक के तौर पर काम करता था. निर्माणाधीन लोकनाथ अपार्टमेंट से इलेक्ट्रिक उपकरण सामग्री चोरी करने के आरोप में सोमवार को प्रमोटर अजय राय और उसके लोगों ने सूरज को उसके घर से बाइक से निर्माणाधीन आवासन तक ले गये. आरोप है कि वहां सूरज चौधरी की जमकर पिटाई की गयी. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
मृतक के परिजन स्वपन तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके भांजा के दोनों हाथ गमछा से बांध दिया गया था और पाइप से जमकर पीटा गया था. बुरी तरह से पिटाई के कारण उसकी मौत हो गयी.पुलिस का कहना है कि निर्माणाधीन लोकनाथ अपार्टमेंट से इलेक्ट्रिक उपकरण के अलावा निर्माणाधीन सामग्री गायब हो रही थी. इसे लेकर चोरी करने के संदेह में सूरज को ले जाकर वहां कार्यरत श्रमिकों ने मिलकर बुरी तरह पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गयी. घटना में शामिल होने के आरोप में प्रमोटर सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है