R G Kar Hospital Incident : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

R G Kar Hospital Incident : अस्पताल में चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़-फोड़ की गई.

By Shinki Singh | August 16, 2024 1:46 PM

R G Kar Hospital Incident : कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़-फोड़ और हिंसा के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत ने 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.अज्ञात बदमाशों ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में घुसकर उसके कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की. अस्पताल में चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़-फोड़ की गई.

प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों की क्या है मांग

इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.परास्नातक प्रशिक्षु के साथ कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सक दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने और कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

विपक्षी दलों का क्या है आरोप

विपक्षी दलों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़फोड़ और हिंसा हुई तो पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार शाम को कहा था कि अस्पताल के आपातकालीन वार्ड की दो मंजिलों में तोड़फोड़ की गई, दवाइयां लूट ली गई हैं और बुनियादी ढांचे तथा उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version