विधानसभा में अस्वस्थ हुईं सोनाली गुहा
कोलकाता. विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा गुरुवार की दोपहर को कार्यवाही चलने के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गयीं. उन्हें तत्काल एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भरती कराया गया है. उनकी चिकित्सा चल रही है. उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. श्रीमती गुहा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के चेयर के समक्ष खड़ी होकर बात […]
कोलकाता. विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा गुरुवार की दोपहर को कार्यवाही चलने के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गयीं. उन्हें तत्काल एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भरती कराया गया है. उनकी चिकित्सा चल रही है. उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. श्रीमती गुहा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के चेयर के समक्ष खड़ी होकर बात कर रही थी. अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. विधानसभा में प्राथमिक उपचार किया गया. उसमें उनका सुगर अचानक बढ़ जाने की शिकायत हुई. बाद में तत्काल उन्हें एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी तथा विरोधी दल के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.