जल्द ही चालू हो जायेगा जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन
कोलकाता. हुगली नदी के किनारे बन रहा जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन जल्द ही शुरू हो जायेगा. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. पंपों की जांच-पड़ताल के लिए ट्रायल चल रहा है. जल्द ही इसका उदघाटन किया जा सकता है. स्थानीय पार्षद मीणा देवी […]
कोलकाता. हुगली नदी के किनारे बन रहा जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन जल्द ही शुरू हो जायेगा. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. पंपों की जांच-पड़ताल के लिए ट्रायल चल रहा है. जल्द ही इसका उदघाटन किया जा सकता है. स्थानीय पार्षद मीणा देवी पुरोहित ने बताया कि 2010 में तत्कालीन वाम मोरचा बोर्ड ने जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया था. वर्तमान तृणमूल बोर्ड की लापरवाही के कारण इसे तैयार होने में इतना लंबा समय लग गया. श्रीमती पुरोहित ने बताया कि जगन्नाथ घाट पंपिंग स्टेशन के चालू हो जाने पर वार्ड नंबर 21, 22, 23 व 24 को लाभ पहुंचेगा. साथ ही वार्ड नंबर 25 एवं 45 के लोग भी इससे आंशिक रुप से लाभांवित होंगे.