अवैध निर्माण पर निगम सख्त : मेयर

हावड़ा. शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हावड़ा नगर निगम पूरी तरह सख्त है. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने बताया कि अवैध निर्माण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वार्ड नंबर 35 में हो रहे अवैध निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्षद विनय सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

हावड़ा. शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हावड़ा नगर निगम पूरी तरह सख्त है. मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती ने बताया कि अवैध निर्माण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वार्ड नंबर 35 में हो रहे अवैध निर्माण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्षद विनय सिंह से रिपोर्ट मांगी है. बिना प्लान के अगर कोई निर्माण कार्य चल रहा है, उसे जल्द रोका जायेगा. मेयर ने बताया कि वे खुद इस मामले को लेकर पार्षद से बात करेंगे. शहर के किसी भी वार्ड में अवैध निर्माण होने नहीं दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर पार्षद विनय सिंह ने बताया कि वे अवैध निर्माण को लेकर मेयर व बोरो चेयरमैन को जानकारी दी है. दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव राम प्र्रकाश राय ने कहा कि अवैध निर्माण की खबर प्र्रकाशित होने के बाद कुछ जगहों पर काम बंद हुआ है लेकिन कई जगहों पर अभी भी काम जारी है. श्री राय ने कहा कि नगर निगम को सख्ती से कार्रवाई करने की जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले दिनों वार्ड नंबर 35 के जगत बनर्जी घाट रोड में एक निर्माणाधीन मकान से गिर कर एक श्रमिक जख्मी हुआ था. बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग से वह गिरा था, उस बिल्डिंग का कोई प्लान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version