मोबाइल एप के जरिये मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी सलाह

कोलकाता. मोबाइल फोन के एप के जरिये अब तक विभिन्न प्रकार के शॉपिंग, खेल या अन्य मनोरंजन की ही सेवाएं मिल पाती थीं, लेकिन अब मोबाइल फोन एप के जरिये लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मिलेगी. मेडिकल सेकेंड ऑपिनियंस ने एक नया एप बनाया है, जिसके माध्यम से आपको कहीं भी स्वास्थ्य संबंधी सलाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

कोलकाता. मोबाइल फोन के एप के जरिये अब तक विभिन्न प्रकार के शॉपिंग, खेल या अन्य मनोरंजन की ही सेवाएं मिल पाती थीं, लेकिन अब मोबाइल फोन एप के जरिये लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मिलेगी. मेडिकल सेकेंड ऑपिनियंस ने एक नया एप बनाया है, जिसके माध्यम से आपको कहीं भी स्वास्थ्य संबंधी सलाह मिले सकेगी. इस एप का निर्माण मानुसिस टेक्नोलॉजी ने किया है. इस बारे में मेडिकल सेकेंड ऑपिनियंस के संस्थापक व सीइओ सचिन चौधरी ने बताया कि इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति या रोगी, चिकित्सक से अपने रोगों के बारे में सलाह ले सकता है. यह एप डाउनलोड करने के बाद इसे खोलने पर इसमें विभिन्न रोगों के लक्षण व उसके चित्र दिये गये हैं और इससे निवारण की जानकारी भी इसमें दी गयी है. इस एप में हेल्थ डायरेक्टरी, सिंप्टम ट्रैकर व हेल्थ क्विज भी हैं. हेल्थ डायरेक्टरी में बीमारी के लक्षण, हालत व उसके निवारण या इलाज के बारे में बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version