भवानीपुर में खुला कोको का रिटेल आउटलेट

कोलकाता. इंडियन ऑयल ने हल्दिया के भवानीपुर में स्थित कंपनी आउंड एंड कंपनी ऑपरेटेड (कोको) के रिटेल आउटलेट को ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के चेयरमैन बी अशोक ने इस रिटेल आउटलेट का उद्घाटन किया. इस मौके पर कंपनी के निदेशक (रिफाइनरी) संजय सिंह, कार्यकारी निदेशक (हल्दिया रिफाइनरी) एसी मिश्रा व कार्यकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

कोलकाता. इंडियन ऑयल ने हल्दिया के भवानीपुर में स्थित कंपनी आउंड एंड कंपनी ऑपरेटेड (कोको) के रिटेल आउटलेट को ग्राहकों के लिए खोल दिया गया है. कंपनी के चेयरमैन बी अशोक ने इस रिटेल आउटलेट का उद्घाटन किया. इस मौके पर कंपनी के निदेशक (रिफाइनरी) संजय सिंह, कार्यकारी निदेशक (हल्दिया रिफाइनरी) एसी मिश्रा व कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूूबीएसओ) वाइके गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कंपनी के पूर्वी क्षेत्र के वरिष्ठ कॉरपोरेट व कम्यूनिकेशन मैनेजर आलोक कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस कोको रिटेल आउटलेट का निर्माण 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जो करीब 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है.