नांगलिया परिवार में शोक
फोटो पेज 4 परकोलकाता. महेश कुमार नांगलिया (सुपुत्र स्व. डालचंद नांगलिया) का 19 नवंबर 2014 को निधन हो गया. बैठक उनके निवास स्थान 10, बेलवेडियर रोड, फ्लैट-6 बी, अलीपुर, कोलकाता में 23 से 25 नवंबर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. महेश कुमार के निधन से ताई पिस्ता देवी, मां लक्ष्मी देवी, […]
फोटो पेज 4 परकोलकाता. महेश कुमार नांगलिया (सुपुत्र स्व. डालचंद नांगलिया) का 19 नवंबर 2014 को निधन हो गया. बैठक उनके निवास स्थान 10, बेलवेडियर रोड, फ्लैट-6 बी, अलीपुर, कोलकाता में 23 से 25 नवंबर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. महेश कुमार के निधन से ताई पिस्ता देवी, मां लक्ष्मी देवी, पत्नी प्रेमलता, भाई ओमप्रकाश, श्यामसुंदर, अनुज कृष्णा, उत्तम, पुत्र शशांक, पुत्री सुचिता समेत समस्त नांगलिया परिवार शोकाकुल है.