श्रीरामपुर को-ऑपरेटिव सोसाइटी का रजत जयंती समारोह
हुगली. हुगली जिले के श्रीरामपुर स्थित श्रीरामपुर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के रजत जयंती समारोह पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के वर्तमान चेयरमैन लोकनाथ मुखोपाध्याय ने की. मौके पर को-ऑपरेटिव के चेयरमैन ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोगों की मदद से यह को-ऑपरेटिव चलायी जा […]
हुगली. हुगली जिले के श्रीरामपुर स्थित श्रीरामपुर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के रजत जयंती समारोह पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता सोसाइटी के वर्तमान चेयरमैन लोकनाथ मुखोपाध्याय ने की. मौके पर को-ऑपरेटिव के चेयरमैन ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोगों की मदद से यह को-ऑपरेटिव चलायी जा रही है और इसने यहां के लोगों का विश्वास भी जीता है. स्थानीय कई योजनाओं में को-ऑपरेटिव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही सोसाइटी के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन ने इसकी तीन शाखाओं के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया.