कसबा : आइटी कर्मी ने लगायी फांसी
कोलकाता. कसबा इलाके में एक आइटी कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक युवती की शिनाख्त भावना सिंह (33) के रूप में हुई है. वह कसबा इलाके के टैगोर पार्क की रहने वाली थी. काफी दिनों से एक आइटी कंपनी में काम करती थी. गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब फंदे से लटके हालत […]
कोलकाता. कसबा इलाके में एक आइटी कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक युवती की शिनाख्त भावना सिंह (33) के रूप में हुई है. वह कसबा इलाके के टैगोर पार्क की रहने वाली थी. काफी दिनों से एक आइटी कंपनी में काम करती थी. गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब फंदे से लटके हालत में उसका शव उसके घर से बरामद किया गया. भावना के जान देने की पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.