वाइस चेयरमैन ने की सरकारी कर्मी की पिटाई
मालदा : दफ्तर में डय़ूटी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाने का आरोप ओल्ड मालदा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन स्वाधीन घोष के खिलाफ लगा है. पीड़ित सरकारी कर्मचारी रथीन दास ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ बीडीओ के पास शिकायत दर्ज करायी है. हांलाकि इस मामले में पुलिस के पास गुरुवार शाम तक कोई […]
मालदा : दफ्तर में डय़ूटी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाने का आरोप ओल्ड मालदा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन स्वाधीन घोष के खिलाफ लगा है. पीड़ित सरकारी कर्मचारी रथीन दास ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ बीडीओ के पास शिकायत दर्ज करायी है. हांलाकि इस मामले में पुलिस के पास गुरुवार शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
ओल्ड मालदा थाना के आइसी आशीष देव ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. रथीन दास मत्स्य विभाग के आरएलआइ परियोजना के कर्मचारी है. आज ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत मंगलबाड़ी इलाका स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय में मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने व सुनवाई का दिन था. सुबह 11 बजे के आसपास सुनवाई की बात थी, लेकिन दफ्तर के सरकारी कर्मचारी दोपहर 12 बजे के बाद कार्यालय पहुंचे. तब तक करीब 200 लोगों की लाइन लग गयी थी. सरकारी कर्मचारी रथीन दास ने बताय कि कार्यालय में काम करने के दौरान स्वाधीन घोष नामक एक व्यक्ति दलबल लेकर कार्यालय के भीतर घुस गये.
उन्हें बाहर निकलने की बात कहने पर उन्होंने अपने आप को मालदा नगरपालिका का वाइस चेयरमैन बताया और रथीन दास को गाली-गलौच करने लगे. उन्हें थप्पड़ व घुसा मारने लगे. उनका कपड़ा फाड़ दिया गया. रथीन दास ने पूरी घटना की जानकारी ओल्ड मालदा ब्लॉक के बीडीओ को दी.
दूसरी ओर, स्वाधीन घोष ने बताया कि उन्होंने किसी सरकारी कर्मचारी पर हाथ नहीं उठाया. गुस्से में आकर थोड़ा धक्का-मुक्की हो गयी और उस स्थिति के लिए उन्होंने सरकारी कर्मचारी को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ रथीन दास को कहा था कि इतने लोग लाइन में खड़े हैं. कोई कॉलेज जायेगा तो कोई डॉक्टर के पास. इसलिए उन्हें काम थोड़ा जल्दी करने के लिए अनुरोध किया गया था. परिचय दिये जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारी उनके साथ अभद्र आचरण करने लगे. लाइन में खड़े लोगों ने भी विरोध किया. इसी दौरान थोड़ी बकझक हो गयी. वाइस चेयरमैन ने बताया कि रथीन दास माकपा कैडर हैं और उनके खिलाफ गलत आरोप लगा रहे है.
उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जिला शासक को दे दी है. इधर, बीडीओ दुलेन राय ने बताया कि सरकारी कर्मचारी पर हाथ उठाने की बात हरगिज बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस घटना के खिलाफ उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार कदम उठाया जायेगा. जिला शासक शरद द्विवेदी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.