Loading election data...

एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

कोलकाता ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा फोन कोलकाता : लालबाजार ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया. लालबाजार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बुधवार रात 8.52 बजे के करीब फोन की घंटी बजी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:58 AM
कोलकाता ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा फोन
कोलकाता : लालबाजार ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया. लालबाजार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बुधवार रात 8.52 बजे के करीब फोन की घंटी बजी. फोन रिसीव करने पर एक युवक ने कंट्रोल रूम में ड्यूटी अधिकारी को कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट में जल्द ही ब्लास्ट होगा, बचा सकते हो तो बचा लो.
कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. तत्काल एयरपोर्ट में सीआइएसएफ अधिकारियों से संपर्क किया गया. धमकी भरा फोन मिलने की जानकारी विधाननगर कमिश्नरेट के अधिकारियों को भी दी गयी.
लालबाजार सूत्रों ने बताया कि विधाननगर कमिश्नरेट व कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. फोन करने वाले शख्स तक पहुंचने की पुलिस कोशिश कर रही है. उधर, धमकी भरा फोन मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खोजी कुत्ते की मदद से पूरे एयरपोर्ट की जांच की गयी. सुरक्षा अधिकारी एयरपोर्ट के बाहर आसपास भी हर हलचल पर निगरानी रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version