टोटो चालक की पिटाई के प्रतिवाद में पथावरोध(फो)
हावड़ा. मोगरा थाना अंतर्गत शिवपुर मोड़ पर बीती रात स्थानीय युवकों ने कुछ टोटो चालक की पिटाई कर दी. जख्मी हालत में एक चालक को चुचुड़ा इमाम बाड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय युवक टोटो चालकों से रुपये मांग […]
हावड़ा. मोगरा थाना अंतर्गत शिवपुर मोड़ पर बीती रात स्थानीय युवकों ने कुछ टोटो चालक की पिटाई कर दी. जख्मी हालत में एक चालक को चुचुड़ा इमाम बाड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय युवक टोटो चालकों से रुपये मांग रहे थे. चालकों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर युवकों ने चालकों की पिटाई कर दी. इस घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार सुबह त्रिवेणी-चुचुड़ा रोड पर स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अवरोध को नहीं हटाया. प्रदर्शनकारी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व बाकियों को जल्द पकड़ा जायेगा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अवरोध हटाया. गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम मृत्यून ढाली व नाथु दास है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि तृणमूल नेता देवव्रत विश्वास ने इस आरोप को गलत बताया.