चेयरमैन व पार्षद को धमकी
हुगली. हुगली-चूंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी व छह नंबर वार्ड के पार्षद झंटू विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी गयी है. इसे लेकर चेयरमैन व पार्षद ने चूंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हुगली. हुगली-चूंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी व छह नंबर वार्ड के पार्षद झंटू विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी गयी है. इसे लेकर चेयरमैन व पार्षद ने चूंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.