छात्रों के लिए बना है क्रजूर यू
कोलकाता : सैन डिस्क कॉरपोरेशन ने छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूूएसबी फ्लैश ड्राइव की नयी श्रृंखला क्रूजर यू पेश की है. सैन डिस्क क्रूजर यू एक ऐसी फ्लैश ड्राइव है, जिसमें पर्याप्त क्षमता है, जिसमें होमवर्क, फोटो, म्यूजिक एवं मूवीज आदि स्टोर किये जा सकते हैं. इसके साथ ही इस ड्राइव […]
कोलकाता : सैन डिस्क कॉरपोरेशन ने छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूूएसबी फ्लैश ड्राइव की नयी श्रृंखला क्रूजर यू पेश की है. सैन डिस्क क्रूजर यू एक ऐसी फ्लैश ड्राइव है, जिसमें पर्याप्त क्षमता है, जिसमें होमवर्क, फोटो, म्यूजिक एवं मूवीज आदि स्टोर किये जा सकते हैं. इसके साथ ही इस ड्राइव में एक यू क्लिप लगी हुई है, जिससे इसे आसानी से बैक पैक, बैग और की रिंग आदि के साथ अटैच किया जा सकता है. कॉरपोरेशन के भारत में कंट्री मैनेजर राजेश गुप्ता के अनुसार, जिस तरह से छात्रों का वर्क लोड और डाटा को कैरी करने का लोड दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, उसे देखते हुए छात्र हमेशा ऐसे तरीकों की खोज में रहते हैं, जिससे वह अपनी फाइलों को स्मार्ट तरीके से स्टोर कर सकें.