फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलिस को सराहा

कोलकाता. ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के कार्यों की सराहना की. उन्होंने अंतिम व निर्णायक मैच में विजयी बीएसएफ की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. अंतिम व निर्णायक मैच में बीएसएफ ने एसएसबी की टीम को हराया. उन्होंने पुलिस को खेल-कूद के प्रति उत्साहित किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

कोलकाता. ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के कार्यों की सराहना की. उन्होंने अंतिम व निर्णायक मैच में विजयी बीएसएफ की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. अंतिम व निर्णायक मैच में बीएसएफ ने एसएसबी की टीम को हराया. उन्होंने पुलिस को खेल-कूद के प्रति उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने परिवार की अनदेखी कर आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है. उन्होंने पुलिस के परिवार के प्रति आम नागरिकों से समन्वय बरतने के लिए कहा. गौरतलब है कि 11 नवंबर को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने बैरकपुर के लाटबागान में ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था. प्रतियोगिता में कुल 80 मैच हुए. प्रतियोगिता में पूरे देश से राज्य पुलिस की 38 टीमों ने भाग लिया. समापन समारोह में बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह, डीसी (डीडी) अजय ठाकुर सहित पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version