सृंजय की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश: तृणमूल

– जनता को साथ लेकर होगी लड़ाई कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र में जिस किसी पार्टी की सरकार रही है सीबीआइ ने उसके हितों के लिए काम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

– जनता को साथ लेकर होगी लड़ाई कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने इसे राजनीतिक साजिश बताया. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र में जिस किसी पार्टी की सरकार रही है सीबीआइ ने उसके हितों के लिए काम किया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआइ की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये हैं. यह सबकुछ राजनीतिक हित व बदले की कार्रवाई के तहत किया गया है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसका लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करेगी. वह जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई करेगी. पार्टी की आगामी रणनीति शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले राजनीतिक सम्मेलन में उजागर किया जायेगा. राज्य सरकार ने जो सारधा पीडि़तों के पैसों को लौटाने का कार्य शुरू किया था वह बंद हो चुका है. सीबीआइ पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. इसके खिलाफ तृणमूल आवाज उठायेगी.

Next Article

Exit mobile version