आइआइइएसटी शिवपुर में सुपर सोनिक कार का प्रदर्शन (फो-4)

हावड़ा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस टेक्नोलॉजी (आइआइइएसटी) शिवपुर में ब्रिटिश काउंसिल की ओर से दुनिया की सबसे अधिक रफ्तारवाली कार के मॉडल का प्रदर्शन किया गया. इस ब्लड हाउंड सुपर सोनिक कार की रफ्तार 1600 किलोमीटर प्रति घंटा है. शुक्रवार दोपहर आइआइइएसटी शिवपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ब्रिटिश काउंसिल इस्ट इंडिया के डायरेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

हावड़ा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस टेक्नोलॉजी (आइआइइएसटी) शिवपुर में ब्रिटिश काउंसिल की ओर से दुनिया की सबसे अधिक रफ्तारवाली कार के मॉडल का प्रदर्शन किया गया. इस ब्लड हाउंड सुपर सोनिक कार की रफ्तार 1600 किलोमीटर प्रति घंटा है. शुक्रवार दोपहर आइआइइएसटी शिवपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ब्रिटिश काउंसिल इस्ट इंडिया के डायरेक्टर सुजाता सेन, स्कॉट फुर्स्सेडॉन वुड व आइआइइएसटी के डायरेक्टर अजय कुमार राय शामिल थे. यह प्रदर्शन दो दिनों तक यहां चलेगा. इस दौरान आइआइइएसटी के छात्र-छात्राओं के अलावा दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के भी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. सुजाता सेन ने बताया कि इसके पहले दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु में यह प्रदर्शन आयोजित किया जा चुका है. चंूकि शिवपुर आइआइइएसटी देश के सभी प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है, इसलिए प्रदर्शन के लिए आइआइइएसटी को चुना गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन का मकसद यहां के छात्र-छात्राओं को ब्रिटेन की तकनीक से रू-ब-रू करना है व साथ ही यह संदेश भी देना है कि ब्रिटेन का तकनीक कितना विकसित है. स्कॉट फुर्स्सेडॉन ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं यहां से पास करने के बाद ब्रिटेन में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं. ब्रिटेन जाकर पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी दिया जायेगा. पिछले वर्ष 350 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया गया था, जबकि इस वर्ष 450 को दिया जायेगा. आइआइइएसटी शिवपुर के डायरेक्टर श्री राय ने बताया कि भारत में 1600 किलोमीटर की रफ्तार से कार नहीं चलनेवाली है, लेकिन हमारे छात्र वहां पढ़ाई कर के उसकी तकनीक से भारत की सड़कों के लिए एक ऐसी गाड़ी बना सकते हैं, जो यहां की सड़कों के लिए फिट हो.

Next Article

Exit mobile version