कोन्नगर में प्रतिवाद सभा
हुगली. कोलकाता में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के प्रतिवाद में कोन्ननर रेलवे स्टेशन के पास डीवाइएफआइ की ओर से एक प्रतिवाद सभा की गयी. लाठीचार्ज में कोन्नगर के दो छात्र घायल हुए हैं. दोनों को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस मौके पर जिला सचिव तीर्थंकर राय, तपन चक्रवर्ती, कौशिक बनर्जी, पार्थ […]
हुगली. कोलकाता में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के प्रतिवाद में कोन्ननर रेलवे स्टेशन के पास डीवाइएफआइ की ओर से एक प्रतिवाद सभा की गयी. लाठीचार्ज में कोन्नगर के दो छात्र घायल हुए हैं. दोनों को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस मौके पर जिला सचिव तीर्थंकर राय, तपन चक्रवर्ती, कौशिक बनर्जी, पार्थ दास सहित डीवाइएफआइ के कई नेता उपस्थित थे.