बीमारी से तंग युवक ने जहर पीकर दी जान
कोलकाता. बीमारी से तंग आकर एक युवक ने एसिड पीकर जान देने की कोशिश की. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त छोटका विश्वास (25) के रुप में हुई है. वह बेहला इलाके के राजाराम मोहन राय रोड का रहने वाला था. मृतक के परिवार के तरफ से […]
कोलकाता. बीमारी से तंग आकर एक युवक ने एसिड पीकर जान देने की कोशिश की. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त छोटका विश्वास (25) के रुप में हुई है. वह बेहला इलाके के राजाराम मोहन राय रोड का रहने वाला था. मृतक के परिवार के तरफ से उसकी बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई एक प्लास्टिक के कारखाने में काम करता था. कुछ दिनों से वह बीमार था. आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहा था. गुरुवार को उसने घर में एसिड पीकर जान देने की कोशिश की. उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी बेहला थाने को देने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.