महिला प्रोफेसर ने की जान देने की कोशिश
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में एक महिला प्रोफेसर ने नींद की अतिरिक्त गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. उसका नाम उत्तमा रॉय (45) है. वह राममोहन कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर है. घटना गरियाहाट इलाके के रेसिडेंस गेस्ट हाउस में मंगलवार दोपहर को घटी. उत्तमा लेक गार्डेन इलाके के लेक टैरेस […]
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में एक महिला प्रोफेसर ने नींद की अतिरिक्त गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. उसका नाम उत्तमा रॉय (45) है. वह राममोहन कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर है. घटना गरियाहाट इलाके के रेसिडेंस गेस्ट हाउस में मंगलवार दोपहर को घटी. उत्तमा लेक गार्डेन इलाके के लेक टैरेस एक्सटेंसन रोड की रहनेवाली है.
पुलिस के मुताबिक उसने सोमवार को इस गेस्ट हाउस में एक कमरा बुक किया था. अपने घर से यहां वह अकेली ही आयी थी. मंगलवार दोपहर तक कमरे से उसे बाहर नहीं निकलते देख होटलकर्मियों ने गरियाहाट थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. कमरे का दरवाजा तोड़ने पर उसे बिस्तर पर पाया गया. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. तत्काल उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती किया गया.
विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने बताया कि नींद की अतिरिक्त गोलियां खाने के कारण वह बेहोश हो गयी थी. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. उसके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें इसमें इसके पीछे किसी को भी जिम्मेवार नहीं ठहराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.