आसनसोल: स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये मुख्तार अहमद को शुक्रवार को जीआरपी ने आसनसोल कोर्ट में पेश किया. आरोपी से और अधिक पूछताछ के लिए जीआरपी ने चार दिनों के रिमांड पर लिया है. आरोपी मुख्तार के खिलाफ भादवि की धारा 415, 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मालूम हो कि बुधवार की शाम मुख्तार को संदिग्ध अवस्था में आसनसोल स्टेशन परिसर में घूमते हुए आरपीएफ के सीआइबी की टीम ने पकड़ा था. उसके पास से एक अमेरिकन डालर का जेरोक्स, जिहादी वीडियो क्लिपिंग व कुछ कागजात मिले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिहार के बांका जिले के सुइया बाजार का रहने वाला है. जीआरपी आरोपी को लेकर बांका जायेगी, जहां उसके संबंध में जानकारी लेने के बाद डालर का जेरोक्स व विडीयो क्लिपिंग देने वाले से पूछताछ की जायेगी.