ममता ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने और गिरफ्तार करने की चुनौती दी
कोलकाता : सारदा घोटाला के सिलसिले में अपनी पार्टी के एक सांसद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला तथा उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ ‘‘प्रतिशोध’’ लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने तथा […]
कोलकाता : सारदा घोटाला के सिलसिले में अपनी पार्टी के एक सांसद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला तथा उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ ‘‘प्रतिशोध’’ लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने तथा उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी.
ममता ने पार्टी की एक बैठक में कहा, ‘‘ उन्हें मुङो जेल भेजने दीजिए, मैं इसे देखूंगी. मैं देखूंगी कि वहां कितनी बडी जेल है.’’ बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री भी शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘ अगर हम पर प्रहार होता है, तो हम भी जवाब देंगे. हम सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हैं.’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘‘भाजपा से नहीं डरें और भगवा पार्टी की साजिशों के खिलाफ एकजुट हों.
उन्होंने केंद्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन्हें राष्ट्रपति शासन लगाने की चुनौती देती हूं. हम मतपत्रों के जरिए उसका जवाब देंगे. हम सत्ता के गुलाम नहीं हैं. हम सिर्फ लोगों के लिए काम करते हैं. हम अपने खिलाफ चुनिंदा तरीके से प्रतिशोध के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित करेंगे.’’ ममता ने कहा, ‘‘वे विरोध की सभी आवाजों को शांत करा देना चाहते हैं. वे मुझसे भयभीत हैं, इसलिए वे साजिश में लगे हैं.’’