24 से शुरू होगा एसबीआइ इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 24 नवंबर से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) ग्राउंड पर खेले जायेंगे. यह जानकारी देते हुए एसबीआइ के सर्किल विकास अधिकारी आलोक अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसयीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन एसबीआइ के डिप्टी […]
कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 24 नवंबर से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) ग्राउंड पर खेले जायेंगे. यह जानकारी देते हुए एसबीआइ के सर्किल विकास अधिकारी आलोक अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसयीय इस फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन एसबीआइ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें भाग लेंगी, जिनमें एसबीआइ के विभिन्न 14 सर्किल एवं एसबीआइ कैपिटल मार्केट की टीम होगी. फाइनल 28 नवंबर को होगा. श्री अग्रवाल ने बताया कि एसबीआइ का लक्ष्य फुटबॉल को बढ़ावा देना है, जिसके लिए हम लोग अपने कर्मियों व अधिकारियों को भी आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. एसबीआइ इंटर-सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 1993 में हुई थी. एसबीआइ के कोलकाता सर्किल ने 2013 में चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इस बार इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्किल वेलफेयर कमेटी के कोलकाता सर्किल को सौंपी गयी है. इस मौके पर एसबीआइ के एजीएम (एचआर) ए मुखोपाध्याय भी मौजूद थे.