आयन एक्सचेंज का यूवी वाटर प्यूरिफायर लांच

कोलकाता. आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने यूवी वाटर प्यूरिफायर जीरो बी ग्रांड सिस्टम को पेश किया है, जो कीटाणु रहित जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करता है. इसमें अग्रणी इलेक्ट्रोलिटिक सिस्टम सैनिटाइजर (ईएसएस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो टैंक के जल की सुरक्षा करती है तथा उत्पन्न होनेवाले कीटाणुओं से रक्षा करती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

कोलकाता. आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड ने यूवी वाटर प्यूरिफायर जीरो बी ग्रांड सिस्टम को पेश किया है, जो कीटाणु रहित जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करता है. इसमें अग्रणी इलेक्ट्रोलिटिक सिस्टम सैनिटाइजर (ईएसएस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो टैंक के जल की सुरक्षा करती है तथा उत्पन्न होनेवाले कीटाणुओं से रक्षा करती है. जीरो बी ग्रांड अल्ट्रा वायलेट फिल्ट्रेशन सिस्टम का एक वाल माउंट मॉडल है. जीरो बी ग्रांड ईएसएस तकनीक से युक्त विश्व का पहला यूवी वाटर प्यूरिफायर है, जो कीटाणुओं के पनपने को रोकने के लिए टैंक के जल की पहरेदारी करता है. अल्ट्रा वायलेट तकनीक विश्व की अत्यंत पर्यावरण हितैषी जल शोधन तकनीकों में से एक है. जीरो बी यूवी ग्रांड वर्तमान समय की घरेलू आवश्यकताओं एवं परिवार की जीवनशैली संबंधी मांग की पूर्ति के लिए तैयार किया गया है. जीरो बी यूवी ग्रांड वाटर प्यूरिफायर अति सूक्ष्म जीवाणुओं के फोटो रीएक्टिवेशन एवं जल के पुन:संदूषण से निबटने का एक उपाय है. इससे जल का प्राकृतिक स्वाद बरकरार रहता है. यह जानकारी आयन एक्सचेंज इंडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version